जनपद हमीरपुर के मौदहा तहसील क्षेत्र के ग्राम पर्चा निवासी 30 वर्षीय युवक की रीढ़ की हड्डी में गोली फंसी हुई थी तथा गोली के बारूद से उसकी ऑत बुरी तरह फट गई थी परिवार जन दर्द से तड़पते युवक को बहुत नाजुक हालात में मेड केयर अस्पताल प्रेम नगर कानपुर में लेकर पहुंचे यहां डाक्टरों ने उसे भर्ती कर लिया 6 जुलाई को वरिष्ठ न्यूरो स्पाइन सर्जन डॉ प्रशांक गोयल, गैस्ट्रो सर्जन डॉ नासिर मुमताज डॉ प्रदीप गुप्ता डॉ अरुण गुप्ता की टीम के द्वारा मरीज का सफल ऑपरेशन किया गया यह ऑपरेशन तकरीबन 4 घंटे तक चला वरिष्ठ न्यूरो स्पाइन सर्जन डॉ प्रशांक गोयल ने बताया कि गोली से घायल युवक को जब अस्पताल लाया गया तो उसकी हालत बेहद खराब थी बल्कि कई अस्पतालों ने युवक का इलाज करने से मना भी कर दिया था मरीज की स्पाइन में गोली फंसी हुई थी तथा उसकी आते भी फट गई थी इस तरीके का नगर में यह पहला सफल ऑपरेशन है इस ऑपरेशन को सफल करने वाले चिकित्सक दल को मरीज के परिवार वालों ने मरीज को दूसरा जीवन देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद दिया



















