कानपुर,क्वीन सैलून द्वारा आयोजित बर्रा के दरोगा चौराहा स्थित श्री मान पैलेस में ब्यूटीशियन की कार्यशाला हुई वही मेकअप एक्सपर्ट ज्योति शुक्ला ने बताया कि अब नाम और पैसा दोनों ही है क्लास के जरिए हमें ब्यूटीशियन के लिए शिक्षित किया वही मेकअप एक्सपर्ट ज्योति शर्मा ने बताया कि ब्यूटीशियन में मुख्य काम मेकअप करना होता है जैसे फेस मसाज,पेडीक्योर,हेयर कट, क्लीन अप वैक्सिंग काम आते है। आइब्रो बनवाना लड़कियों का नियमित काम है वह आइब्रो बनवाने के लिये ब्यूटी पार्लर जाती है। शादी में दुल्हन को सजाना ब्यूटीशियन का ही काम होता है।इस क्लास को करने इटावा,लखनऊ,उरई व कई जगह से लोग आए और बहुत ही कुछ सीख कर गए अब महिलाएं सिर्फ मेकअप से लुक चेंज करवाती है इस अवसर पर राजेश अरोड़ा,सुनीता श्रीवास्तव आदि महिलाएं मौजूदा रही।
कानपुर,क्वीन सैलून द्वारा आयोजित श्री मान पैलेस में ब्यूटीशियन की कार्यशाला


















