कानपुर नगर – शुक्रवार को जाने माने प्रमुख समाजसेवी तथा रधन जिला पंचायत से जिला पंचायत सदस्य राजा दिवाकर उर्फ राजा भैया द्वारा शुक्रवार को एक विशाल नेत्र शिविर का आयोजन शिवराजपुर के पास खेरेश्वर बाबा मंदिर के समीप किया गया जिसमें लगभग 600 लाभार्थियों ने अपनी आंखों का परीक्षण कराया यह परीक्षण जाने-माने नेत्र सर्जन डॉक्टर अतुल कुमार द्वारा किया जा रहा है परीक्षण के दौरान जिनकी आंखों में मोतियाबिंद या सबलबाई आदि की शिकायत पाई गई उन्हें एंबुलेंस में बैठाकर कानपुर में उनकी आंखों का ऑपरेशन कराया जाएगा तथा लाभार्थियों को कंबल वितरण भी किए जाएंगे प्रमुख समाजसेवी व जिला पंचायत सदस्य राजा दिवाकर उर्फ राजा भैया ने बताया कि उनके द्वारा नेत्र शिविर पूरी बिल्हौर विधानसभा के हर न्याय पंचायत में लगाया जायेगा उनका कहना है कि गरीब व बुजुर्ग किसी भी जाति यह धर्म का हों और जिनको आंखों की समस्या हो उनका संपूर्ण इलाज वह मुक्त कराएंगे यदि जरूरत पड़ेगी तो निशुल्क आँखों मे लेन्स भी लगाएंगे वहाँ उपस्थित क्षेत्र की जनता ने बताया कि राजा दिवाकर उर्फ राजा भैया द्वारा प्रतिदिन समाज सेवा के कार्य किए जाते हैं उनके द्वारा मंदिरों का जीर्णोद्धार गरीब बेटियों का विवाह व गरीब को आर्थिक मदद गरीबों में अनाज वितरण आदि कार्य प्रतिदिन किया जाता है उनके इस नेत्र शिविर में मुख्य रूप से शिवराजपुर ब्लॉक प्रमुख शुभम बाजपेई भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष अनुराग शुक्ला मंडल महामंत्री प्रदीप तिवारी वा नेत्र परिक्षाण टीम में राजन वर्मा राहुल गौतम आदि लोग उपस्थित रहे
संवाददाता सुमित कुमार


















