Advertisement

रक्तदान शिविर में हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण

पावन गंगा सेवा समिति द्वारा सर्वोदय इंटर कालेज यशोदा नगर में एक रक्तदान एव निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित किया गया जिसमें डॉ सोनिया दमेले नेत्र विशेषज्ञ द्वारा अपनी टीम नितिन सिह, सीमा वर्मा, धीरज, अभिषेक पुनीत, अब्बास के द्वारा नेत्र मधुमेय तथा रक्तचाप का परीक्षण किया व निशुल्क दवा वितरित किया गया डॉ सोनिया दमेले ने बताया आँखे अनमोल इनमे कोई भी परेशानी हो तो तुरंत चिकित्सीय सलाह ले इस अवसर पर नितिन सिह धीरज सीमा वर्मा करिश्मा रावत पुनीत दीक्षित शुभम साहू शिवेंद्र साहू आदि उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh