कानपुर, गांधी जयंती पर सेवानिवृत्त लगभग 20 हजार डिप्लोमा इंजीनियर सदस्य हैं तथा सम्पूर्ण प्रदेश में संघ की सक्रिय यूनिट हैं एवं प्रदेश स्तर पर संघ का सक्रिय कार्यालय भी लखनऊ में कार्य कर रहा है। संघ के सेवानिवृत्त सदस्य जो सेवा में रहते प्रदेश के विकास में सक्रिय योगदान दिये हैं. वह सेवानिवृत्त -उपरान्त भी विभिन्न स्तरों पर समाज की सेवा में लगे हुए है, परन्तु उनको भी विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसके सम्बन्ध में संघ द्वारा प्रदेश स्तर से तथा मण्डल स्तर से गतवर्षा से ज्ञापन भेजकर अनुरोध किया जा रहा है
मंहगाई भत्ते की रोकी गई 3 किश्त जिनका भुगतान हो चुका है उसके एरियर के भुगतान तथा माह जुलाई, 2021 की देय किश्त का भुगतान शीघ्र कराया जाए।उ०प्र० जल निगम के अन्तर्गत पेंशनर्स को छठवें वेतनमान के अन्तर्गत राहत भत्ता 142 प्रतिशत दिया जा रहा है जबकि कार्यरत कार्मियों को 164 प्रतिशत डी.ए. दिया जा रहा है। अतः तत्काल राहत भत्ता सेवारत कार्मियों के अनुरूप 164 प्रतिशत सेवानिवृत्त कार्मिकों को स्वीकृत कर भुगतान किया जाय, तथा भविष्य में प्रदेश कर्मचारियों के अनुरूप मंहगाई भत्ते का नियमित रूप से लाभ प्रदान इस संवर्ग के सदस्यों ने सेवा में रहते हुए भी प्रदेश के विकास में योगदान दिया है एवं अब भीकिया जाय।


















