Advertisement

श्रीमती पल्लवी सिंह(कानपुर)को MRS INDIA GLAMMONN चुने जाने पर रखी गयी,प्रेस वार्ता।

आज पत्रकार प्रेस परिषद् के कार्यालय स्थित कचहरी कानपुर नगर में *श्रीमती पल्लवी सिंह (कानपुर ) को MRS INDIA GLAMMONN चुने जाने पर प्रेस वार्ता रखी गई !! जिसमें श्रीमती पल्लवी ने बताया कि
गलेमान सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले मंगलवार 23 फरवरी 2021 को जयपुर राजस्थान में आयोजित हुआ !!यह आयोजन जयपुर स्थित होटल क्लार्क आमेर में संपन्न हुआ!! उसकी आयोजक श्रीमती मान दुआ (निर्देशक क्लेमान) ने बताया कि उनकी संस्था महिलाओं , युवतियों व युवाओं के सशक्तिकरण व अपनी योग्यता एवं टैलेंट को प्रदर्शित करने का अखिल भारतीय प्लेटफार्म है !! यह आयोजन इसी उद्देश्य को समर्पित है !! इस पर अयोध्या प्रतियोगिता में पल्लवी सिंह को मिस इंडिया का प्रथम स्थान प्राप्त हुआ !! दूसरे नंबर पर श्रीमती शीला (पुणे से) और तीसरे नंबर पर श्रीमती उषा व शीतला को स्थान प्राप्त हुआ!!विशेष इंडिया की प्रथम और ज्ञान की जाति के लिए समाज की सबसे उत्पीड़न व ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं लड़कियों के आर्थिक सामाजिक उत्थान व उसके स्वास्थ्य शिक्षा का को सुधारने में करूंगी ,इस शो में देव ऋषि, कृष्ण शर्मा निवासी को मिस्टर इंडिया का खिताब मिला !!
आज दिनांक 25 जून 2021 को पत्रकार प्रेस परिषद कार्यालय में प्रेस वार्ता की गई !!
जिसमें पत्रकार प्रेस परिषद के पदाधिकारी व सदस्य एवं सूचना इंडिया चैनल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे !!

संवाददाता:अनिल कुमार की रिपोर्ट कानपुर नगर

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh