Advertisement

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने उज्ज्वला सिलेन्डर उल्टा रख,लकड़ी,कन्डा से बनाया रोटी, किया मंहगाई का विरोध|

कानपुर | राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने मंहगाई के विरोध में उज्ज्वला गैस सिलेन्डर उल्टा रख कर चूल्हे पर लकड़ी व कन्डा से रोटी बनाकर किया, मंहगाई का विरोध। इस प्रदर्शन में नारे लग रहे थे ,नून रोटी खायेगे बीजेपी को हरायेगे। देश बेचने वालों का नाश हो, नाश हो। गरीबों का खून चूसने वालों का – नाश हो, नाश हो। इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की बढ़ती मंहगाई से आम जनता भूखमरी का शिकार हो रही है। रोज कमाने खाने वाले लोगों के बच्चे भूख से बिलख रहे हैं। सरकार अपनी मौज में है, और मदहोशी में डूबी है। जनता आगामी चुनाव में सत्ता के मद में चूर लोगों को सबक सिखाएगी। आज के कार्यक्रम में वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी, शिव देवी सिंह चौहान, प्रेम कुमार तिवारी, भगवान दास, अरविन्द सिंह, दीपू सुनार, गुड्डी दीक्षित, मनीष कुमार सोनी, बंगाली शर्मा, गौरव कुमार, राम कुमार गुप्ता आदि शामिल थे।

Editor-In-Chief:- Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh