Advertisement

हजरत अली के जन्मदिवस पर,किया शर्बत ,कॉफी ,वितरण।

हजरत अली के जन्मदिवस पर विक्टोरिया मिल मस्जिद नवाब तिराहा ग्वालटोली में क्षेत्र के सभी हिंदुओं व मुसलमानों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया और पवित्र दिन के अवसर पर कॉफी वितरण का आयोजन किया। रसूल अल्लाह के दामाद व चचेरे भाई हजरत अली थे। हजरत अली का जन्म खाने काबा में 13 रजब 30 हिजरी अमूल फील को हुआ था। आपके बेटे इमाम हुसैन ने जुल्म के सामने ना झुके, ना ही उनके साथी झुके। जिसके कारण उन्होंने अपने परिवार के 72 लोगों को कुर्बानी कर्बला के मैदान में दे दी। आज हजरत अली के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शरबत वितरण करके सभी वर्ग के लोगों ने खुशियां मनाई। इस अवसर पर अतुल मिश्रा, दिव्यांश सिंह, अजहर, रिजवाना आब्दी, अली खान, जफर अब्बास, जीशान खान, आलीशान खान आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh