Advertisement

दो दिवसीय अंतर्विद्यालय एकल गायन-वादन व नृत्य प्रतियोगिता

कानपुर, शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय शीलिंग हाउस स्कूल, जूनियर विंग में 30 अक्टूबर को दो दिवसीय अंतर्विद्यालय एकल गायन-वादन व नृत्य प्रतियोगिता कॉफर द माइक 4′ का ऑनलाइन आयोजन किया गया जिसमें नगर के 13 विद्यालयों के बच्चों ने प्रतिभागिता की और तीनों ही कला क्षेत्रों में अपनी प्रतिमा का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता के नए आयाम स्थापित किए। बच्चों के मधुर गायन वादन तथा सुंदर नृत्य ने सभी लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन विद्यालय के चेयरमैन परवेज रुस्तम और कोषाध्यक्ष एम. एल. शुक्ला ने दीप जलाकर किया। प्रधानाचार्या वनीता मेहरोत्रा तथा उपप्रधानाचार्या अलका माली ने बच्चों की सराहनीय प्रस्तुति की प्रशंसा की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अंत में माली ने कार्यक्रम की सफल प्रस्तुति के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतियोगिता के परिणाम निम्नवत रहे!

एकल गायन प्रतियोगिता अंग्रेजी वर्ग हिन्दी प्रथम दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर द्वितीय डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप शारदा नगर तृतीय. डॉ. वीरेन्द्रस्वरुप उन्नवि, डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप, श्याम नगर एकल गायन प्रतियोगिता वर्ग ब. अंग्रेजी प्रथम डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप श्याम नगर द्वितीय- डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप शारदा नगर तृतीय सर पद्मपत सिंहानिया, स्कूल शारदा नगर तृतीय सनातन धर्म एजूकेशन सेन्टर प्रथम एलन हाउस स्कूल प्रथम- सर पद्मपत सिंहानिया द्वितीय सनातन धर्म द्वितीय- डॉ वीरेन्द्र स्वरूप, एजूकेशन सेन्टर तृतीय सेठ आनंदराम जपुरिया स्कूल पी.एस.एकल वादन प्रतियोगिता प्रथम – डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप, शारदा नगर द्वितीय – सर पद्मपत सिंहानिया, स्कूल तृतीय सनातन धर्म एजूकेशन सेन्टर एलन हाउस स्कूल एकल नृत्य प्रतियोगिता वर्ग-अं प्रथम- डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर, श्याम नगर द्वितीय तृतीय – दिल्ली पब्लिक स्कूल बर्रा युनाइटेड पब्लिक स्कूल वर्ग-ब प्रथम 1 दिल्ली पब्लिक स्कूल, आजाद नगर डॉ. वीरेन्द्र स्वरुप स्कूल, शारदा नगर द्वितीय डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप एजूकेशन सेन्टर,श्याम नगर तृतीय- दिल्ली पब्लिक स्कूल, ओवर ऑल चैंपियनशिप विजेता बर्रा डॉ. वीरेन्द्र स्वरूप स्कूल, शारदा नगर उपस्थित रहे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh