कानपुर देहात धमाका महारैली में जमकर विपक्ष पर बरसे कैबिनेट मंत्री ……
महंगाई को बड़ा मुद्दा माना साथ ही मोदी सरकार द्वारा महंगाई पर लगाम लगाने का दावा भी किया………
यूपी जनपद कानपुर देहात के सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में बंजारा नायक समाज द्वारा धमाका महारैली का आयोजन किया गया है।इस धमाका महारैली में मुख्य अतिथि के रूप में यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौजूद रहे। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जमकर सपा, बसपा और कांग्रेस पर हमला बोला। साथ ही केंद्र की मोदी और प्रदेश की योगी सरकार की जमकर तारीफ की। कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि जिस तरह जनता ने पीएम मोदी पर 2014 से विश्वास दिखाया है। उसी विश्वास के अनुसार केन्द्र की मोदी सरकार काम कर रही है। मोदी सरकार के दिशा-निर्देशों पर सूबे की योगी सरकार काम कर रही है और प्रदेश को उत्तम प्रदेश बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। कहीं एक्सप्रेस वे तो कहीं मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य के साथ-साथ गरीबों के लिए आवास और शौचालय योजना को चला कर गरीबों को लाभान्वित किया जा रहा है। हर घर को रोशन करने के साथ-साथ गरीबों को मुफ्त राशन भी दिया जा रहा है। वही किसानों को सम्मान निधि के साथ सम्मानित भी किया जा रहा है। कार्यक्रम में यूपी के राज्य मंत्री अजीत पाल इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया अकबरपुर रनिया विधायक प्रतिभा शुक्ला और कर्नाटक के गुलबर्गा से बीजेपी सांसद उमेश जादव ने भी शिरकत की। इस बीच मंच पर मंत्री सांसद विधायक जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में जमकर डांस और ठुमके लगे।स्वामी प्रसाद मौर्य ने बताया कि बंजारा समाज का सत्ता शासन में भागीदारी हो सरकार सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास नीति के तहत काम कर रही है। मौर्य ने कहा कि आज़ादी के बाद मोदी जी और योगी जी के कार्यकाल में कल्याणकारी योजनाएं घर घर पहुच रही है।वही बंजारा समाज ने खुले मंच से बीजेपी में भागीदारी की बात कही कहा कि होने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव में उनके समाज को भी बीजेपी मौका दे जिसके चलते बंजारा समाज भी आगे बढ़ सके। बंजारा समाज ने नवंबर के महीने में अपने समाज से रथ निकलने की बात कही। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि योगी जी से बंजारा समाज के विषय मे बात करेंगे कि चुनाव में मौका दिया जाए। साथ ही स्वामी प्रसाद मौर्या ने पेट्रोल डीजल सहित अन्य जरूरी वस्तुओं और खाद्य पदार्थों के दामों में हो रही बेतहाशा महंगाई को स्वीकार करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार इसकी रोकथाम करने में हर संभव प्रयास कर रही है। जल्द ही मोदी सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में कामयाब होगी।
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















