रजत श्री फाउंडेशन एवं उज्जवल इन्टरटेनमेंट के तत्वाधान में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम डांडिया गरबा नाइट्स का आयोजन स्थान द ड्रीम पार्टी लॉन, श्याम नगर, कानपुर में किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में नीत कुमार सिंह, गोपाल अग्रवाल एवं दीप्ति सिंह एडवोकेट-जिला महामंत्री महिला मोर्चा ग्रामीण की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलन करके किया गया। कार्यक्रम में आये गेस्ट सेलेब्रिटी गुन्तास कौर (सिंगर), प्रीथा मल्होत्रा (एक्ट्रेस), एंकर अमित शर्मा व् डी.जे. अभिषेक तिवारी ने आये हुए सभी लोगों का बहुत मनोरंजन एवं आनन्दित किया। आयोजन का मुख्य आकर्षण बेस्ट कपल डांस, बेस्ट परफॉर्मेंस, बेस्ट ड्रेशप, गरबा क्वीन, बेस्ट स्माइल का कॉम्पटीसन रहा जिसमे से सभी से क्रमशः फर्स्ट, सेकंड व् थर्ड विनर चुने गए। सभी कलाकारों ने एक से बढकर एक परफॉर्मेंस से समा बांध दिया तथा इसी क्रम में शिव शनी आर्ट्स ग्रुप के द्वारा फूलों की होली प्रस्तुत की गयी। जिससे की आये हुए सभी अतिथि एव दर्शक मस्ती में झूम उठे तथा सभी ने भगवान श्री कृष्ण के संग फूलों की होली का आनन्द उठाया, सभी ने आयोजन की बहुत – बहुत प्रशंसा की। कार्यक्रम आयोजक उज्जवल इन्टरटेनमेंट के अमित शर्मा व रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविन्द सिंह ने बताया की आयोजन के दौरान रजत श्री परिवार के सभी पदाधिकारी, सदस्य व् उज्जवल इन्टरटेनमेंट के सभी सदस्य एवं कानपुर की जानीमानी सैकड़ो हस्तियाँ उपस्थिति रही।
डांडिया गरबा नाइट्स में मचा धमाल


















