बहराइच में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर अपर जिला अधिकारी बहराइच को मांगों का ज्ञापन सौंपा गया. इस संबंध में कांग्रेस कमेटी बहराइच के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा ने बताया कि आज हालात यह है कि देश के किसान डीएपी खाद के लिए लाइनों में लगा हुआ है. लाइनों में लगे लगे किसानों की मौतें हो रही हैं. उन्होंने कहा कि देश में खाद की कालाबाजारी चरम सीमा पर है. उन्होंने कहा कि उसके बावजूद भी सरकार इस पर अंकुश लगाने पर विफल साबित हो रही है. लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि किसानों को खाद उपलब्ध कराई जाए अगर हमारी मांगे नहीं पूरी हुई तो हम सड़कों पर उतरेंगे और जेल भरो आंदोलन करेंगे।
भूपेंद्र सिंह की रिपोर्ट


















