आज भारतीय दलित पैंथर द्वारा मैकरावर्ट गंज भारतीय दलित पैंथर कार्यालय में महाप्रभु संत शिरोमणि गुरु रविदास जी का 660 वं जन्मोत्सव समारोह बड़ी धूम-धाम से मनाया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सरदार हरविंदर सिंह अध्यक्ष गुरु सिंह सभा उत्तर प्रदेश पैंथर धनीराम बौद्ध प्रेमी जी , विजय सागर एडवोकेट, राहुल गौतम ,शैलेंद्र गौतम ,राधे श्याम, उपेश पैंथर, बृजेश गौतम, आदि लोगों ने महाप्रभु संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया | 15 वीं शताब्दी में यूपी के वाराणसी में बाबा संठोख दास और माता कालसा देवी के घर एक ऐसे महापुरुष का जन्म हुआ, जिन्होंने काशी में रूढ़िवादी ब्राह्मणों एवं अस्पृश्यता गैर बराबरी के विरुद्ध जीवन पर्यंत काम किया | रविदास जी के पिता राजा नगर के सरपंच थे, और जूतों का व्यवसाय एवं जूता बनाने का कार्य करते थे ,गुरु रविदास जी के समय में अस्पृश्यता चरम सीमा पर थी |
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरदार अरविंद सिंह, प्रेमी जी बौद्ध, एडवोकेट विजय सागर ,शैलेंद्र गौतम ,अशोक कुमार, डॉ के आर, बौद्ध प्रभु दयाल ,आसिम मर्जात ,राम ,रंजीत निषाद ,चंदन निषाद ,गुड्डन यादव, भारत प्रसाद, उमेश, राहुल गौतम, बृजेश पैंथर ,रामविलास यादव ,भाई संदीप पासवान ,अर्जुन ,बल्लू भाई, पिंटू जय राम |

संवाददाता अनिल कुमार की रिपोर्ट
कैमरापर्सन सुमित कुमार


















