विगत वर्षों की चित्रलेखा शिक्षा सेवा समिति किदवई नगर कानपुर द्वारा समस्त शाखाओं का आज दिनांक 23 नवंबर 2021 दिन मंगलवार को फाइनल खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न कराई गई कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्रीमती रेखा सचान पत्नी स्व0 ओ पी सचान मुख्य आयकर आयुक्त एवं प्रबंध निदेशक श्री सुरेश कुमार सचान जी ने मां सरस्वती पर माला अर्पण किया एवं छात्र के उत्साहवर्धन हेतु उन्होंने अपने वाक्यात में कहा की पढ़ाई के साथ साथ जीवन में खेलकूद भी महत्वपूर्ण है इससे मानसिक शारीरिक एवं बौद्धिक का विकास होता है और इन्हीं खेलकूद से बहुत ऊंचाइयों को पाया जा सकता है इसके उपरांत सभी प्रतियोगी छात्र छात्राओं से परिचय लेते हुए खेलों का शुभारंभ कराया कबड्डी में चित्र इंटर कॉलेज की मंडी समिति विजेता एक चित्र पब्लिक स्कूल बसंत बिहार उप विजेता रही खो खो में चित्र इंटर कॉलेज की प्रथम एवं 100 मीटर की दौड़ में प्रथम शिवानी द्वितीय निशा तथा ऊंची कूद में एवं लंबी कूद में अंशिका का प्रथम स्थान रहा
विषय फाइनल वार्षिक खेलकूद संपन्न कराएं जाने के संबंध मे


















