Advertisement

बीएसपी राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने विपक्षियों पर तीखा बयान देकर बोला हमला

यूपी के फतेहपुर जिले के धाता कस्बे में आज पहुंचे बीएसपी राज्यसभा सांसद व राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने विपक्षियों पर तीखा बयान देकर हमला बोला है, वहीँ सतीश चंद्र मिश्र ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य द्वारा दिये गए बयान पर कहा की काशी व अयोध्या में मंदिर बनाने का काम जारी है अब मथुरा की बारी है वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि केशव जी अपनी पार्टी की हार स्वीकार कर चुके हैं इस लिए इस तरह के बयान बाजी दे रहे है जबकि बसपा अपनी सरकार बना रही हैं, उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की चुनाव में विकास की बात न करके कानून व्यवस्था की बात न करके, कोरोना में मरे लोगों के परिवार की बात न करके महिलाओं की सुरक्षा की बात न करके वह सोच रहे कि फिर हम किसी प्रकार का विवादस्पद बयान देकर इससे लोगों को इधर उधर करके बरगलाकर वोट ले ले लेकिन जनता अब विकास के मुद्दों पर वोट करेगी और जनता सरकार का नकली मुखोटा पहचान चुकी है, वहीँ उन्होंने यूपी टीईटी पेपर लीक पर अखिलेश द्वारा सरकार पर उठाए गए सवाल पर कहा कि यूपी टीईटी का पेपर लीक होना यह साफ जाहिर करता है ,इस पेपर में 20 लाख परीक्षार्थि पेपर देने आए थे और आस लगाए बैठे थे कि वह नौकरी के लिए सक्षम हो जाएंगे, सरकार द्वारा बैठकर पेपर लीक किया गया है उसके बाद यह बयान देना की हम एनएसए लगा देंगे यह तो सरकार की लीपा पोती है,बीजेपी की सरकार हर एक मुद्दे पर फेल है, सतीश मिश्र ने कहा आरक्षित दो सीटों पर आज कार्यकर्ताओ के साथ सम्मेलन किया गया है और सम्मेलन के दौरान आगामी चुनाव के लिए जागरूक किया गया है |

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh