कानपुर नगर – शनिवार को वेंडी हाई स्कूल नारामऊ में अपना वार्षिक कार्यक्रम एग्जॉटिका आयोजित किया। समारोह का शुभारंभ श्रीमती रूमा चतुर्वेदी( डायरेक्टर पी.के. एम. सी) ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। समारोह में विशिष्ट अतिथि डॉ अभिषेक चतुर्वेदी भी उपस्थित रहे।अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अवधेश त्रिपाठी जी ने किया।इस कार्यक्रम में कक्षा प्लेग्रुप से कक्षा १२ तक के छात्रों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में टैलेंट हंट,गेम जोन,क्राफ्ट बाजार,हांटेड हाउस,फ्रॉस्ट फेयर, कराडी एवम सभी विषयों की प्रदर्शनी बहुत खूबसूरती से आयोजित की गई।कार्यक्रम का आकर्षण हांटेड हाउस,स्पेस जोन(अंतरिक्ष),शो केसिंग,क्रिसमस टाइम रहे अभिभावकों ने भी प्रतियोगिताओं में भाग लेकर आकर्षक पुरस्कार जीते अभिभावकों ने इस ज्ञान वर्धक और छात्रों की कुशलता में वृद्धि करने वाले इस कार्यक्रम की भूरि भूरि प्रशंशा की।कार्यक्रम में श्रीमती प्रियंका द्विवेदी,कंवलजीत कौर , संचेतना कपूर,मीता श्रीवास्तव,ज्योति कलसी ने उपस्थित रहकर अपना सहयोग दिया।
संवाददाता सुमित कुमार


















