कानपुर नगर- शनिवार को काकादेव आकाश इंस्टिट्यूट के सामने बिल्हौर विधानसभा के पूर्व विधायक कमलेश दिवाकर द्वारा साची ड्राई फ्रूट का शुभारंभ किया दुकान की मालिक संचलि सिंह ने बताया कि उनके यहां वैरायटी के उचित दाम पर ड्राई फ्रूट उपलब्ध रहेंगे उनके इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मोनिका सविता सुमन हंस सुधीर चौधरी अशोक कुमार वर्मा मुकेश कुमार सिंह राकेश अग्रवाल शिवनाथ पाल आदि लोग मौजूद रहे
संवाददाता सुमित कुमार


















