कानपुर,सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने बार एसोसिएशन सभागार लखनपुर में आयोजित की अधिवक्ता कल्याण सेमिनार । सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया इसके उपरांत संस्था के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत किया गया
अधिवक्ता कल्याण सेमिनार में बोलते हुए पं रवींद्र शर्मा ने 1974 से लेकर आज तक प्रदेश में लागू अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं जिनमें प्रमुख रूप से अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना अधिवक्ता कल्याण निधि योजना वृद्धावस्था मृत्यु अनुदान योजना आदि सभी अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई और पूछे गए सवालों के उत्तर देते हुए बताया कि हमारे वर्षों चले संघर्ष की जीत हुई और अधिवक्ता कल्याण निधि 150000 से बढ़ाकर 500000 की गई यह संपूर्ण अधिवक्ता समाज की जीत है अब भविष्य में अधिवक्ता कल्याण के लिए किन-किन योजनाओं को प्रदेश सरकार द्वारा लागू किया जाना चाहिए उनमें प्रमुख है अधिवक्ता पेंशन योजना लागू अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा कवर रुपया 500000 युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना जिसके लिए हमारी संघर्ष समिति आप सभी के सहयोग से नववर्ष से संघर्ष को गति देगी और जब तक उक्त योजनायें लागू नहीं हो जाती तब तक हमारा संघर्ष चलता रहेगा। हमारा संकल्प है अधिवक्ता कल्याणकारी सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक अधिवक्ता तक पहुंचाना। सेमिनार के माध्यम से अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं की आम अधिवक्ता तक जानकारी पहुंचाने के लिए सेल्स टैक्स बार को बधाई।
इसके उपरांत अधिवक्ता कल्याण निधि योजना के 27 नए सदस्य बनाए गए और 7 सदस्यों की सदस्यता बहाल कराई गई ।
संस्था अध्यक्ष शिव गोपाल गुप्ता ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया कार्यक्रम का संचालन महामंत्री सोहन शुक्ला द्वारा किया गया।प्रमुख रूप से प्रेम गुप्ता पूर्व अध्यक्ष विनय अवस्थी पूर्व महामंत्री जमीर अहमद कुलदीप बाजपेई संतोष शुक्ला विमल कटियार देवेंद्र पांडे रवि पासान ए के निगम सुमित टंडन जे पी यादव आदि रहे।
अधिवक्ता कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक अधिवक्ता तक पहुंचाना हमारा कर्तव्य-पं रवीन्द शर्मा


















