ललितपुर।समाजवादियों ने अखिलेश रेवोलुशन’अखिलेश के काम जनता के नाम ‘कार्यक्रम को ललितपुर में जनमानस के बीच में ले जाया गया अखिलेश revolution अखिलेश के काम जनता के नाम का शुभारंभ आज ललितपुर में समाजवादी पार्टी के कार्यालय से किया गया।यहां पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राहुल सक्सेना जी ने सर्वप्रथम ललितपुर के कार्यकर्ताओं को अखिलेश revolution कार्यक्रम का महत्व बताया और कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को जोश और उत्साह के साथ जनमानस के बीच में ले जाने में सहयोग दिया ललितपुर मैप कार्यकर्ताओं और छात्रों का व्यापारियों का माताओं एवं बहनों का कार्यक्रम को जनसमर्थन प्राप्त हुआ।जनसम्पर्क 8 किलोमीटर पैदल चलकर गहन जनसंपर्क किया और अखिलेश की नीतियों को बताया।इस अवसर पर राहुल सक्सेना, सुरेंद्र सिंह दांगी,महेंद्र सिंह यादव ,नेपाल सिंह,रामदास श्रुति,धर्मेंद्र यादव ,मोहम्मद अनवर,अनुराग खरे,करन पाल,विनोद रैकवार,मनोज बाल्मिक,सेतु यादव,प्रमोद इमलिया,गिरधारी यादव,नरेंद्र राठौड़, निजाम शाह,अरबाज खान,गोलू,रितेश साहू,मल्लू राइन,रवि खटीक,अरशद मंसूरी,जफर खान,राजीव यादव,संजू बरार,अजय,अरविंद,आधार सिंह यादव, फिरोज खान,आकिब मंसूरी,अरविंद सिंह,बेनी,प्रियंक श्रीवास्तव,कौशल खरे, आकाश मलिक,रितेश नाहर,आजाद यादव,राजवीर यादव,रंजीत जीशान,खान सानू राइन अभिनय आदि समाजवादी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
समाजवादियों ने जन-जन तक पहुचायी सपा कि नीतियाँ


















