कानपुर ब्रेकिंग न्यूज
कानपुर, महानगर,कोहना थाना क्षेत्र एस डी कॉलेज के बगल में, शराब के नशे में धुत्त कार चालक युवक और युवती ने मारी तीन बाइकों में भीषण टक्कर ।
कार की भीषण टक्कर लगने से बाइक सवार हुए गंभीर रूप से घायल, मौके पर मौजूद कोहना थाने की पुलिस ने गंभीर रूप से घायल बाइक सवारों को इलाज के लिए अस्पताल में कराया भर्ती ,पैसे वाले रईसों की नशे बाजी के चलते कई बाइक सवारों की जा सकती थी जान वीआईपी रोड सिविल लाइन पर होती है रईस जादो की रेसिंग, जिससे आए दिन होती है, दुर्घटनाएं ।
राजू शर्मा
संवाददाता


















