Advertisement

कानपुर जिलाधिकारी नेहा शर्मा एवं एडिशनल सी0पी0 आनंद प्रकाश तिवारी ने कल टाटमिल एक्सीडेंट में घायल हुए लोगो की स्थिति जानने हेतु हैलट हॉस्पिटल में भर्ती घायल मरीजों की स्थिति के विषय मे उपस्थित डॉक्टर से जानकारी की तो डॉक्टर ने बताया कि घायलों की स्थिति सामान्य है । उनका बेहतर इलाज किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि किसी भी तरह से उनके इलाज में कोई कसर नही रहनी चाहिए । उन्होंने प्रतापगढ़ निवासी घायल श्री जीत लाल एवं कानपुर अहिरवा निवासी श्री सौरव सिंह चौहान से उनका हाल जाना । जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासन की तरफ से हर सम्भव मदद की जायेगी। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है उसके खिलाफ कठोरतम कार्यवाही की जा रही है । जिलाधिकारी ने बताया कि बस ऑपरेशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये एवं गम्भीर रूप से घायल व्यक्तियों को एक लाख रुपये तथा घायल व्यक्तियों को 50 हज़ार रुपये की सहायता राशि दी जाएगी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh