ललितपुर।समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रामविलास रजक ने घर घर जा के जनसंपर्क किया जिस में उनके साथ पूर्व MLC श्याम सुंदर सिंह यादव जी साथ मे उपस्थित थे रामविलास रजक जी ने आज भजपा सरकार की बजट पे भी बोल उन्होंने कहा से बजट के नाम पे मध्यम वर्गीय परिवार को घँटी थमा दी गई है।रामविलास रजक घर घर जा कर समाजवादी सरकार की योजनाओं को बता रहे है।रामविलास रजक को महरौनी विधानसभा सभा मे काफी जनसमर्थन मिलते दिख रहा है।। लोगो का केहना है रामविलास नेता नही हमारे परिवार का एक सदस्य है।
मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर


















