इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा आईएमए कानपुर के नए भवन के निर्माण में शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड के महत्वपूर्ण सहयोग के संदर्भ मे प्रेस वार्ता आईएमए भवन में आयोजित की गई। इस प्रेस वार्ता में आईएमए कानपुर के अध्यक्ष डा बृजेंद्र शुक्ला ने बताया कि शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड ने आईएमए भवन के निर्माण में महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया है। शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड के सहयोग से आईएमए चैरिटेबल मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी का निर्माण आईएमए भवन में हुआ है और इस ओपीडी के माध्यम से आई
एमए कानपुर आम जनमानस की सेवा कर रहा है। ओपीडी के निर्माण में शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड ने रुपए 31 लाख का सहयोग दिया है। आईएमए कानपुर की भवन समिति के चेयर पर्सन डॉक्टर संतोष कुमार एवं कन्वीनर डा एस के मिश्रा ने बताया की आज शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड द्वारा आईएमए भवन के निर्माण हेतु रुपए 50 लाख की धनराशि सौंपी जा रही है। आईएमए कानपुर शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड का उनके सहयोग हेतु कृतज्ञ है। आईएमए कानपुर श्री सोम गोयनका, श्री सुरेंद्र गुप्ता से अनुरोध करता है कि भविष्य में भी वह अपना पूर्ण सहयोग आईएमए कानपुर को प्रदान करेंगे और उनके महत्वपूर्ण सहयोग के माध्यम से आइएमए कानपुर जनसेवा के अत्याधिक कार्य कर सकेगा।
इस अवसर पर शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक श्री सोम गोयनका, श्री सुरेंद्र गुप्ता, श्री सुदीप गोयनका एवं श्री शुभम गुप्ता ने रुपए 50 लाख का चेक आई एम ए कानपुर की भवन समिति के पदाधिकारियों को सौंपा। श्री सोम गोयनका ने कहा कि शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड ने आईएमए भवन में चैरिटेबल मल्टी स्पेशलिटी ओपीडी के निर्माण हेतु रुपए 31 लाख की धनराशि पूर्व में प्रदान की थी और आईएमए कानपुर के जन सेवा के कार्यों को गति देने के लिए आज 50 लाख रुपए की धनराशि का चेक उन्होंने आईएमए कानपुर को दिया है। वह आशा करते हैं कि अतिशीघ्र आईएमए कानपुर अपने भवन का निर्माण पूर्ण कर इस भवन के माध्यम से कानपुर नगर एवं आसपास के जनमानस की स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा।
इस अवसर पर आईएमए कानपुर की भवन समिति के को-चेयर पर्सन डा एसएन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष डा आरएन चौरसिया, पूर्व अध्यक्ष डा अलका शर्मा, डा प्रवीन कटियार, वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डा ए.एस. प्रसाद भी उपस्थित थे। आइएमए कानपुर के सचिव डा देबाज्योति देबराय ने शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड को उनके सहयोग हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।
शुभम गोल्डी मसाले प्राइवेट लिमिटेड ने आइएमए कानपुर को भवन निर्माण हेतु प्रदान किए 50 लाख रुपए।


















