Advertisement

हाउस टैक्स कैंप मे संशोधन के लिए बडी संख्या में पहुंचे भवन स्वामी

कानपुर।नगर निगम ने लोगों का हाउस टैक्स कई गुना बडा दिया है।जिसे लेकर नगर निगम सदन मे भी पार्षदों ने इसे लेकर खूब हंगामा किया।इस पर नगर निगम ने लोगों के हाउस टैक्स संशोधन के लिए जोनवार कैपं लगाने का भरोसा दिया।शुक्रवार को गोबिन्द नगर स्थित श्रीमुनी विधालय मे नगर निगम जोन 5 द्वारा हाउस टैक्स संशोधन कैपं लगाया गया।कैंप मे टैक्स संशोधन के लिए बडी संख्या मे ग्रह स्वामी आपत्तिया लेकर पहुंचे।उपनगर अधिकारी विनय प्रताप सिंह एव पार्षद नवीन पंडित ने लोगों की आपत्तियो को ध्यान पूर्वक सुना व कई आपत्तियों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।कैंप मे ज्यादातर भवन स्वामियों ने काफी बडे हुए टैक्स की शिकायतें की।कैंप मे कई लोग ऐसे भी पहुंचे जिनका आवास आवासिय था परन्तु नगर निगम ने उसे कामर्शियल कर दिया जिससे टैक्स पहले से कई गुना ज्यादा बढकर आ गया।कैपं मे मौजूद नगर निगम अफसरों ने आए लोगों को भरोसा दिया कि जल्द ही सर्वे करा बिल संशोधित कर दिए जाएंगे।कैंप मे कुछ लोगों ने बताया कि भवन उनके पिता/माता जी के नाम से है पर वह पूर्ण रूप से विकलांग है परन्तु नगर निगम ने अच्छा खासा टैक्स लगा दिया है इस पर नगर आयुक्त ने कहा कि जो पूर्ण रूप से दिव्यांग है उन भवन स्वामी पर कोई किसी प्रकार का हाउस टैक्स नही देना पडेगा जो बिल भेजे गए है वह निरस्त होंगे।कैपं मे जोन -5 के कर अधिकारी सहित सभी वार्डों के आर.आई. मौजूद रहे।कैंप मे पार्षद नवीन पंडित, प्रकाश वीर आर्य, के अलावा नगर निगम जोन 5 के कर अधिकारी विनय सागर, प्रदीप तिवारी एवं राजेश गुप्ता आर.आई शमशेर सिंह एवं तनूजा बाजपेयी, मंजू सिंह, प्रदीप गौतम, सुभाष सोनकर एवं सुरेश कुमार गोदियाल आदि रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh