Advertisement

फिल्म रायबरेली का ट्रेलर धूमधाम से हुआ लांच

कानपुर,मैनपुरी के रहने वाले प्रोड्यूसर विनीत यादव की चर्चित फिल्म “रायबरेली” का आफिशियल ट्रेलर धूमधाम से आज नॉबल्टी होटल, लाटूश रोड में मैयर प्रमिला पाण्डेय व मशहूर कॉमिडियन अनू अवस्थी के हाथों लांच हुआ। इस अवसर पर , हरिया नगर विधायक अमिताभ बाजपेई, प्रमिला पाण्डेय ने बताया कि प्रदेश सरकार फिल्म उद्योग को बहुत बढ़ावा दे रही है इसलिये अरबो रूपया खर्च करके प्रदेश सरकार नोयडा में फिल्म सिटी ला रही है। अन्नू अवस्थी ने बताया कि कानपुर में टैलेन्ट की कमी नहीं है और कानपुर के कलाकार मुम्बई में छाये हुए है। फिल्म प्रोड्यूसर विनीत यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि इसके पहले उनकी फिल्म “शूट आउट एट इटावा सफारी रिलीज हो चुकी हैं इस अवसर पर फिल्म के विलेयन गौरव कुमार, लेखक-इनायत अली, फिल्म की हीरोइन इस्मत, अजय त्रिपाठी, दिनेश श्रीवास्तव, सत्यम शुक्ला, प्रिया राठौर और ओमनाथ बाजपेयी आदि उपस्थित थे

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh