Advertisement

फैडरेशन ऑफ एलआईसी क्लास-1 आफिसर्स एसोशिएसन कानपुर यूनिट की वार्षिक आम सभा होटल ग्रांड गीत, मॉल रोड, कानपुर में सम्पन्न हुई

फैडरेशन ऑफ एलआईसी क्लास-1 आफिसर्स एसोशिएसन कानपुर यूनिट की वार्षिक आम सभा होटल ग्रांड गीत, मॉल रोड, कानपुर में सम्पन्न हुई । इस सभा में अखिल भारतीय महासचिव श्री एस० राजकुमार, अखिल भारतीय संगठन सचिव श्री बी० पी० एस० चौहान, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री राजेश उपाध्याय, क्षेत्रीय महामंत्री श्री प्रदीप भाटिया कानपुर यूनिट के अध्यक्ष श्री दिनोद वर्मा, महामंत्री श्री आर० सी० मिश्रा, श्री अनिल बाजपेयी, श्री आरo केo तिवारी, अन्य मंडलो से पधारे हुये पदाधिकारीयो ने भी संबोधित किया । सभा में सदस्यों ने निर्णय लिया कि एलआईसी में आईपीओ. एलआईसी में एफडीआई एवं केंद्र सरकार की संस्था विरोधी नीतियों के विरुद्ध सभी अधिकारी तन मन से अपना विरोध सड़क से लेकर संसद तक करेंगे प्रतिनिधियों द्वारा इस बात पर भी रोष व्यक्त किया कि वेतन पुनर्निर्धारण पिछले 43 महीनो से लंबित है, किन्तु इस संबंध में लगातार वार्ता के उपरांत भी वेतन पुनर्निर्धारण अभी तक नहीं प्राप्त हुआ है । हमारी लंबित मांगो के विरोध में दिनांक 18/03/2021 को एक दिवसीय एतिहासिक हड़ताल भी रखी गई जिसमे सभी अधिकारियों ने भाग लिया । सदस्यों ने विभिन्न मुद्दो पर अपने विचार रखे । वार्षिक आम सभा में सर्वसम्मति से श्री विनोद कुमार वर्मा को अध्यक्ष, श्री आर० सी० मिश्रा को महामंत्री, उपाध्यक्ष श्री अनिल कुमार बाजपेयी श्री राजेश कुमार मिश्रा, श्री पवन श्रीवास्तव, श्री अनुराग गोयल, श्री मनीष कुमार, संयुक्त सचिव श्री आर० के० तिवारी, श्री सोन त्रिपाठी श्री नीरज रुसिया, श्री विपुल अस्थाना, श्री केo के० विद्यार्थी, कोषाध्यक्ष श्री आर० के० वर्मा, श्री रमेश त्रिपाठी, ऑडिटर श्री तरुण शर्मा, महिला सचिव श्रीमती रश्मी त्रिवेदी को चुना गया । वार्षिक आम सभा में क्षेत्रीय कार्यालय, मण्डल कार्यालय, शाखा कार्यालयों के अतिरिक्त विभिन्न मंडलों से आए हुये लगभग 300 अधिकारियों ने सहभागिता की है सभा में श्री देव राज, श्री राजेश श्रीवास्तव, श्री हरी नारायण त्रिपाठी, श्री नामीश अग्रवाल, श्री विकास लोग प्रमुख लोग से उपस्थित रहे । निगम, श्री धर्मेंद्र स्वरूप, श्री गोपाल बाबू, श्री एल0 एस0 वर्मा, श्री योगेंद्र श्रीवास्तव अरविंद पांडे आदि

*संवाददाता अनिल कुमार की रिपोर्ट*

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh