गुजरात के मोरबी में रविवार शाम बड़ा हादसा हो गया. यहां के मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज अचानक टूट जाने से कई लोग नदी में गिर गए. इस हादसे में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि हादसे के वक्त पुल पर 400 से ज्यादा लोग मौजूद थे. ये लोग रविवार की छुट्टी होने पर ब्रिज पर घूमने पहुंचे थे. रेस्क्यू के लिए सेना, नेवी, एयरफोर्स एनडीआरएफ, फायर ब्रिगेड, एसडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं. अब तक 177 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है। वहीं इस घटना में मरने वाले लोगो की आत्मा की शान्ति के लिए जगह-जगह भावभीनी श्रद्धांजलि दी जा रही है।
इसी कड़ी में कानपुर के जगईपुरवा में समाजसेवियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,, इस मौके पर विपिन शुक्ला, अमित दीक्षित, शिवाकांत दीक्षित, शशीकांत, लालू चौधरी, विवेक बाजपेई, विकास शुक्ला, दिलीप रावत, विक्रम प्रताप सिंह, लकी राजपूत, मनीष यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
मोरबी हादसे में काल के गाल में गए लोगों को दी गई श्रद्धांजलि।


















