नौबस्ता क्षेत्रान्तर्गत रहने वाले सुरेश मांझी पुत्र मुसाफिर मांझी उम्र लगभग-30 वर्ष द्वारा तहरीर प्रस्तुत की गई जिसमें बताया कि विजय नामक व्यक्ति ने काम के बहाने बुलाकर बंधक बनाया व मारपीट की तत्पश्चात कानपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में बिठाकर 70000 रुपये में दिल्ली बेचा जहाँ भीख मंगवाने का काम कराया। उक्त प्रकरण में पीड़ित का मेडीकल परीक्षण कराया गया व थाना नौबस्ता पर प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसगंत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कराया गया है व विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त गोविन्दनगर द्वारा सम्पादित की जा रही है व विजय नामक व्यक्ति तलाश शुरु कर दी गई है एवं एक टीम दिल्ली के लिए रवाना कर दी गई है व अन्य कार्यवाही के सम्बन्ध में श्रीमान पुलिस आयुक्त बी0पी0 जोगदण्ड द्वारा दी गई


















