कानपुर आउटर के कटरा घनश्याम गांव पति-पत्नी के सुसाइड से हड़कंप मच गया। सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सचेंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत कटरा घनश्याम निवासी श्रवण कुमार खेत में काम कर रहे थे। तभी उनको ग्रामीणों ने सूचना दी कि उनकी पत्नी संगीता ने घर के अंदर दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। पत्नी की मौत की खबर के बाद पति बदहास हो गया और कुछ देर बाद उसने भी खेत में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। एक ही घर के दो लोगों की मौत की खबर से पूरे गांव में मातम सा छा गया। वही घर में मौजूद माता-पिता और तीन बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है। दोनों के बीच छोटी-मोटी कहासुनी अक्सर होती थी। लेकिन किसी को नहीं पता था कि वह काहसुनी इतना गंभीर रूप ले लेगी और दोनों लोग आत्महत्या कर लेंगे।
एएसपी ने बताया है कि सचेंडी के घनश्याम गांव निवासी श्रवण और उनकी पत्नी संगीता की आत्महत्या सूचना पुलिस को मिली थी। मौके पर क्षेत्रीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है।


















