कानपुर के महादेवन मंदिर के पास महादेवन मंदिर समिति द्वारा विशाल कथा का आयोजन का द्वितीय दिवस सम्पन्न हुआ। इस मौके पर कथा सुनने हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। जिसमें मुख्य रूप से सहयोगी व सह आयोजक मनोज गुप्ता दुर्गेश गुप्ता अवधेश गुप्ता विजय गुप्ता और राजा गुप्ता नें बताया कि शाम चार से सात बजे तक लगातार 9 नवम्बर तक कथा चलती रहेगी।जहां मुख्य आकर्षक राधा क्रष्ण,सुदामा की झांकिया रहेंगी। कथा सुनाने कानपुर में आये कथावाचक आचार्य संजय क्रष्ण सलिल जी द्वारा सुनाई जा रही है।
इस कथा समाज को नशामुक्त मांसाहार मुक्त चरित्र वानों का जीवन और शुद्ध सात्विक विचारधारा के साथ जीवन जीने के साथ साथ सनातन धर्म को बढ़ावा देने व ईश्वर के प्रति समर्पण के भाव को रखते हुए आयोजित किया गया। ताकि पूरे क्षेत्र के लोगों को सुख शान्ति सम्रद्धि से भरपूर किया जा सके। इस मौके पर हजारों भक्तगण उपस्थित रहे।
महादेवन समिति नें विशाल कथा का किया आयोज


















