स्मार्ट सिटी की परियोजनाओं को समय पर और गुणात्मक रूप से पूरा करने के उद्देश्य से आज कानपुर मंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में कानपुर स्मार्ट सिटी बोर्ड की बैठक आयोजित की गई।
श्री विशाख (डीएम कानपुर नगर), श्री डीपी सिंह (यूपी के स्मार्ट सिटी मिशन के निदेशक), श्री जग जीवन राम (सीपीडब्लूडी ), श्री एके गुप्ता , श्री संजय अग्रवाल (मुख्य अभियंता केस्को), श्री शिव शरणप्पा (नगर आयुक्त), श्री तेज स्वरूप सिंह (डीसीपी ट्रैफिक), श्री शत्रुघ्न वैश्य (सचिव केडीए), श्री सुधीर कश्यप, श्री वैशाली बियानी, श्री नीरज श्रीवास्तव


















