Advertisement

सांसद पचौरी द्वारा 4.15 करोड़ की लागत से प्रथम चरण कार्यों हुआ शिलान्यास ..

 बिना मलीन बस्तियों के स्मार्ट बने स्मार्ट सिटी की परिकल्पना बेमानी….
 तीन चरणों में सम्पन्न होगा शहर की 9 मलिन बस्तीओं का विकास

– सांसद पचौरी द्वारा 4.15 करोड़ की लागत से प्रथम चरण कार्यों हुआ शिलान्यास ..

– प्रथम चरण में नगर की 2 विधानसभाओ के 4 वार्डों में 5 मलीन बस्तीयां बनेगी स्मार्ट

कानपुर 23 नबंबर। स्मार्ट सिटी योजना के तहत लोकसभा कानपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाली दो विधानसभाओं आर्य नगर व सीसामऊ में कुल 4 वार्डों में स्थित 5 मलीन बस्तीयों के समग्र विकास हेतु प्रथम चरण में सवा चार करोड़ की लागत से पेयजल लाइन, सीवर लाइन के कार्य का शिलान्यास बुधवार को लोकसभा सांसद सत्यदेव पचौरी के कर कमलों द्वारा किया गया।
यह जानकारी नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जीएन व स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी आर के सिंह ने बताई।
शहर के उत्तरी क्षेत्र की 5 मलीन बस्तीयों के समग्र विकास के प्रथम चरण का शिलान्यास करते हुये मुख्य अतिथि सांसद सत्यदेव पचौरी ने बताया की 9 मलीन बस्तीयों को आदर्श बस्ती बनाने के क्रम में उन्हें साढ़े 12 करोड़ की लागत से विकसित किया जाना है जिसमे पहले चरण में दो विधासभाओ के अंतर्गत (आर्यनगर विधासभा में 2 वार्ड 42,78 एवं सीसामऊ में दो वार्ड है वार्ड 4 व 75) जिनमे स्थित 5 मलीन बस्तीयां है 12/480 ग्वालटोली, गुप्तार घाट,बाबाघाट,मैगजीन घाट व मकबरा स्थित बस्तीयों में सीवर लाइन व पेयजल लाइन बिछायी जानी है जिसके प्रथम चरण में इन बस्तीयों के समग्र विकास के क्रम में देश में पहली बार कानपुर में स्मार्ट सिटी द्वारा प्रथम चरण में 4 करोड़ 15 लाख की लागत से शिलान्यास आज हुआ है। इसके बाद दूसरे व तीसरे चरण में भी विकास के अन्य कार्य भी होंगे।
जिनमे पेयजल, सीवर के साथ सड़क बनवाकर मार्ग व्यवस्था व बिजली से समुचित प्रकाश व्यवस्था की जाएगी। साथ ही इन बस्तीयों में महिलाओ के विकास हेतु आंगनवाड़ी केंद्र भी खोले जाएंगे व चिकित्सीय सुविधाओं के लिये शीघ्र ही समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी खुलेंगे ताकि स्मार्ट कानपुर के साथ ये पिछड़ी मलीन बस्तीयां भी आदर्श व स्मार्ट बन सकेगी।

मलीन बस्तीयों निवासियों के दुःख दर्द से द्रवित होकर सदन में उठाया था बस्तीयों को स्मार्ट बनाने का मुद्दा….

सांसद ने कहा की पिछले 75 वर्षो से कानपुर में इतना विकास नही हुआ जितना विगत 5 वर्षो में हुआ है देश में पहली बार मलीन बस्तीयों के समग्र विकास का यह शुभारम्भ है मलीन बस्तीयों के निवासियों के दुःख दर्द से प्रेरित होकर इस योजना की शुरुआत मैंने शुरू की है। शहर को स्मार्ट सिटी बनाये जाने पर इस मुद्दे को कई बार मैंने सदन में उठाया था की हम शहरों को तो स्मार्ट बना रहें है पर यदि मलीन बस्तीयां विकास से मेहरूम रही तो शहर व देश का विकास सही मायनो में असम्भव है और मांग रक्खी की स्मार्ट सिटी में मलीन बस्तीयों को शामिल किया जाए।

 

कानपुर स्मार्ट सिटी योजना के प्रथम चरण के अन्तर्गत कानपुर नगर नगर निगम की मलिन बस्तियों में रू0 4.15 करोड की लागत से 12 /480 ग्वालटोली मलिन बस्ती में 800 मी0 लम्बाई में सीवर लाइन एवं पेयजल लाइन के द्वारा लगभग दो हजार आबादी गुप्तारघाट मलिन बस्ती में 1200 मी0 लम्बाई सीवर लाइन एवं पेयजल लाइन के द्वारा लगभग एक हजार आबादी, बाबाघाट मलिन बस्ती में 900 मी0 लम्बाई में पेयजल लाइन के द्वारा लगभग तेरह सौ आबादी एवं मैगजीनघाट व मकबरा मलिन बस्ती में 200 मी0 लम्बाई में सीवर लाइन एवं 430 मी0 लम्बाई में पेयजल लाइन के द्वारा लगभग आठ सौ की आबादी लाभान्वित होगी,

इस अवसर पर अतिथियों व भाजपा कार्यकर्ताओ के रूप में एम एल सी सलिल विश्नोई, पार्षद लक्ष्मी कोरी, पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री, पार्षद यशपाल, अतिश गुप्ता,एससी एसटी आयोग सदस्य किशनलाल सुदर्शन,मिथलेश अवस्थी, राजेश शुक्ला, देवेंद्र बोरा, धीरज गुप्ता, सुंदर लाल बाल्मीकि, प्रकाश बाबू,अशोक
कुमार गौतम, योगेंद्र शर्मा,धीरज बाल्मीकि पूजा चतुर्वेदी,आदि सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता व क्षेत्रीय गण मौजूद रहें।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh