उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुषमा स्वराज भवन, नई दिल्ली में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-कर्टेन रेजर सेरेमनी में सम्मिलित होते हुए यूपीजीआईएस-2023 का लोगो और टैगलाइन के साथ ही ऑनलाइन प्रोत्साहन प्रबंधन एवं निवेश सारथी पोर्टल का शुभारम्भ किया। औद्योगिक विकास विभाग की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत एवं अभिनन्दन किया।
मुख्यमंत्री के नेतृत्व में फरवरी 2023 में आयोजित होने जा रहा यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स सम्मिट प्रदेश के आर्थिक विकास एवं समृद्धि को नई ऊंचाईयां प्रदान करेगा। नए भारत का नया उत्तर प्रदेश वैश्विक स्तर पर निवेशकों के लिए बेहतर गंतव्य स्थल बन कर प्रगति के नए आयाम रच रहा है।


















