जिलाधिकारी श्री विशाख जी0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि औद्योगिक क्षेत्र की प्राप्त समस्याओं को समयबद्ध गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाए।
बैठक में मर्चेंट चेंबर ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि द्वारा अवगत कराया गया कि अग्निशमन विभाग की अनापत्ति प्रमाण पत्र हेतु ऑनलाइन फॉर्म भरने के दौरान वेबसाइट में समस्या हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने सीएफओ द्वारा समस्त उद्यमियों के साथ एक बैठक आयोजन करते हुए पोर्टल की विभिन्न समस्याओं के संबंध में शासन को अवगत कराने के निर्देश दिए।


















