Advertisement

संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन कानपुर द्वारा जलकल विभाग में तहरी भोज व मास्क वितरण

कर्मचारियों की समस्याऐ जो कि पूर्ण हो गयी है व नये साल के उपलक्ष्य में तेहरी भोज व मास्क वितरण के कार्यक्रम होने के समबन्ध में उत्तर प्रदेश संयुक्त सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष श्री सुनील सुमन जी ने महाप्रबन्धक श्री कामाख्या प्रसाद आनंद जी से जो कर्मचारियों की मांग की थी उन मांगो को पूरा कर दिया हैं कर्मचारी की मांगों को पूरा किये जाने व नव वर्ष के उपलक्ष्य में आज दिनांक- 2/01/2023 को संगठन की ओर से तेहरी भोज और मास्क वितरण का कार्यक्रम किया गया है। जिसमे कि (मंत्री) श्री सुशील सागर, (कोषाध्यक्ष) श्री वीरू, (कार्यालय मंत्री) श्री अजय, (कार्यकारिणी सदस्य) श्री विक्की तुरकेल, (संगठन मंत्री) श्री सनी, श्री कमल, श्री सचिन, श्री धर्मेन्द्र, श्री लक्ष्मण, श्री चुन्नू भगत, श्री अंकित, श्री तुलसी, श्री निर्भय, रवि बिहारी सहित आदि कर्मचारी साथी सम्मिलित थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh