Advertisement

– विश्व शांति के लिए हुई प्रार्थना कोरोना के शमन हेतु 21 वैदिक आचार्यों ने किया हवन पूजन.

– विश्व शांति के लिए हुई प्रार्थना कोरोना के शमन हेतु 21 वैदिक आचार्यों ने किया हवन पूजन….

– नए साल के प्रथम दिन मां जंगली देवी दरबार में जयकारे के साथ एक झलक पाने बेताब दिखे भक्त…

कानपुर 1 जनवरी। विश्व शांति की कामना एवं वैश्विक संकट रूप में फिर विकराल रूप धारण करने जारहे कोरोना महामारी के समूल विनाश के लिए रविवार को कानपुर में हवन पूजन का आयोजन किया गया । यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक व प्रबंधक जंगली देवी मंदिर ज्योतिष गुरु पंडित विजय पांडेय ने बताया की रविवार को नयेसाल के आगाज के प्रथम दिवस शहर के दक्षिण क्षेत्र किदवई नगर स्थित अति प्राचीन मां जंगली देवी मंदिर मे ” 21 वैदिक विद्वान आचार्यो के पावन सानिध्य में ” नवग्रह पूजन एवं विशाल हवन ” आयोजित किया गया जिसमे नगर कें कोने कोने से आए हजारों की संख्या में मां के भक्त शामिल हुए । उक्त कार्यक्रम के आयोजक ज्योतिष गुरु विजय पांडेय ने बताया की इस दरबार में मां तीन प्रमुख विग्रह में विराजमान है (मध्य में मां जंगली देवी ,बाएं ओर मां दुर्गा व दाहिने ओर माता अन्नपूर्णा जी) विराजमान है । श्रीपाण्डेय ने बताया की सायं काल 4 बजे महानगर के 21 मूर्धन्य वैदिक आचार्यों ने वैश्विक महामारी कोराेना की शांति हेतु विधिवत रूप से नवग्रह पूजन पूजा व विशाल हवन किया ।
इस अवसर पर श्री जंगली देवी मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्षा माया वर्मा, महामंत्री राजा पांडेय व प्रबंधक विजय पांडेय की उपस्थिति में मां की भव्य आरती हुई । इसके बाद हजारों की संख्या में दर्शनों को आए मां के भक्तों ने मां अन्नपूर्णा का भोग प्रसाद ग्रहण किया ।

इस अवसर पर संस्था के कोषाध्यक्ष मनोज कपूर , मंत्री कैलाश पाल , उपमंत्री प्रेम स्वरूप माहेश्वरी, संस्था के सदस्य गणों में मुख्य रूप से रामचंद्र गुप्ता, सुनीत त्रिपाठी, ट्रस्टी डा.मनोज दुबे, राजकुमार अवस्थी ,नीलम शुक्ला पंडित कमल मिश्रा सहित हजारों की संख्या में भक्त गण मौजूद रहे ।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh