कानपुर
जेएमडी न्य़ूज के ऑफिस पहुंचे बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष
बीजेपी के ‘संपर्क से समर्थन’ अभियान में जुटे प्रकाश पाल
जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन संजीव दीक्षित से की मुलाकात
‘संपर्क से समर्थन’ अभियान से लोगों को जोड़ने की कवायद
पीएम जन कल्याणकारी योजनाओं पर जनता को भरोसा – प्रकाश पाल
बीजेपी इन दिनों प्रदेश भर में संपर्क से समर्थन अभियान चला रही है। इस कार्यक्रम के तहत कानपुर-बुंदेलखंड बीजेपी के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल कानपुर पहुंचे, जहां उन्होंने जेएमडी वर्ल्ड स्कूल के चेयरमैन संजीव दीक्षित से मुलाकात की और पार्टी के अभियान को लेकर उनसे जुड़ने की अपील कर उन्हें सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किया। इस दौरान श्री पाल ने कहा कि गरीब वंचित और पिछड़े लोगों को लेकर देश में बड़ा बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जनता में एक भरोसा पैदा किया है। साथ ही पीएम की गरीब कल्याणकारी योजना से 80 करोङ से अधिक गरीब और वंचित लोगों को मुफ्त अनाज उपलब्ध करा उनको लाभ पहुंचाया है। इस दौरान उनके साथ अभियान में दीपू पांडे, रंजीता पाठक, पवन गुप्ता राजेन्द्र दुबे, गुंजन शर्मा, गीता निगम, सौरभ तिवारी, अभिषेक वर्मा समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे ।


















