Advertisement

काली मठिया महाकालेश्वर मंदिर स्वरूप नगर में प्रारंभ हुई बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती

कानपुर।
विगत कई वर्षों से ज्योतिषचार्य नरेंद्र शास्त्री बाबा महाकालेश्वर की भस्म आरती सावन के प्रत्येक सोमवार को
करते आ रहे हैं उसी क्रम में बीते दिन भी प्रातःकाल 4:00 बजे बाबा का दूध, दही, घी, शहद, चीनी, पंचामृत, गंध, ओदक से स्नान कराया गया। बाबा को बाघ अंबर पहनाया गया। भोलेनाथ की 51 दीपों से महाआरती की गई। शास्त्री जी ने बताया कि इस वर्ष 2 महीने का श्रावण है अर्थात 8 सोमवार को भस्म आरती होगी। इस आरती में समाज के लोग भी प्रातः बेला में आकर आरती का दर्शन करते हैं। क्षेत्रीय लोगों ने बताया कि जब से भस्म आरती में सम्मिलित होने लगे हैं,बाबा के चरणों में अनुराग बढ़ा है और इनकी बड़ी कृपा प्राप्त हो रही है, आरती में प्रमुख रूप से आचार्य ऋषभ शास्त्री, आचार्य शशांक, आचार्य आकाश दुबे, श्रीमती दीपा निगम, अनीता अग्रवाल, अनिल अग्रवाल आदि कई भक्त उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh