कानपुर नगर। श्री गुरू हरिकिशन साहिब जी के पावन प्रकाश पर्व पर बर्रा स्थित श्री हरि किशन साहिब जी गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया। सबसे पहले सुबह 5:00 से श्री सुखमणि साहिब जी का पाठ हुआ तत्पश्चात नितनेम, आशा दीवान हजूरी रागी, गुरुद्वारा साहिब संपन्न हुई। भाई साहिब आतम जीत सिंह गुरुद्वारा कीर्तन गढ़ साहिब, प्रेमी जत्था समूह स्त्री सत्संग जत्थों द्वारा दुख भंजनी साहिब दे पाठ माता गुजरी कीर्तनी जत्था, गुरुनानक फुलवारी के बच्चे, भाई अमरजीत सिंह द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव के उपरान्त अरदास उपरांत दीवान की समाप्ति हुई तत्पश्चात गुरु दा अटूट लंगर वितरित हुआ। इस अवसर पर सरदार हरविंदर सिंह लॉर्ड, सुरिंदर सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सुखमणि साहिब दे पाठ के बाद हुआ गुरु का अटूट लंगर का वितरण


















