कानपुर नगर। ग्रैंड सेवन यूनीसेक्स जिम का शुभारंभ अफीम कोठी चौराहा जी.टी. रोड पर बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ. रोहित सक्सेना और गेस्ट ऑफ ऑनर कोपेस्टेट के चेयरमैन मालिक विजय कपूर उपस्थित रहे। उद्घाटन के अवसर पर सेलिब्रिटी गेस्ट दीपक नंदा भी मौजूद थे। अतिथियों ने फीता काटकर जिम का शुभारंभ किया तत्पश्चात समूचे जिम का भ्रमण कर प्रत्येक मशीन की जानकारी भी प्राप्त की तत्पश्चात मौजूद युवा पहलवानों ने सेलिब्रिटी गेस्ट और मुख्य अतिथि के साथ सेल्फी भी ली। कुछ युवा पहलवानों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर जिम संचालक रईस आलम एवं साहिबे आलम निश्चित रूप से बताया कि इस क्षेत्र में युवाओं के लिए कोई अच्छी जिम नहीं थी इसको ध्यान में रखकर युवाओं के शरीर सौष्ठव को बलशाली बनाने के लिए यहां पर जिम का शुभारंभ किया गया है।
ग्रैंड सेवन यूनीसेक्स जिम का शुभारंभ


















