Advertisement

महंगाई के खिलाफ समाजवादियों का जेवर गिरवी सत्याग्रह

कानपुर।टमाटर समेत सब्जियों की बेतहाशा बढ़ती कीमत और इस मामले में सरकार की संवेदनहीनता के खिलाफ आज व्यापारियों ने सपा व्यापार सभा के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष/प्रवक्ता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में जूही में टमाटर खरीदने के लिए प्रतीतात्मक गहने जेवर सब्जी वाले के पास गिरवी रखने का प्रस्ताव दिया और टमाटर उधार पर खरीद कर भाजपा की मोदी व योगी सरकार का ध्यान टमाटर जैसी आवश्यक वस्तु की कीमत पे लगाम लगाने की तरफ आकर्षित किया।इस सत्याग्रह के तहत 20 रुपए के टमाटर की अचानक 150 रुपए तक कीमत पहुंचने की जनता की समस्या सरकार तक पहुँचाई गई।

सपा व्यापार सभा के प्रदेश प्रवक्ता और प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की टमाटर की कीमतों ने घर का बजट बिगाड़ दिया है।भाजपा सरकार इस मामले में संवेदनहीन है। प्रतीतात्मक रूप से गहने रखने का प्रताव देकर या टमाटर के लिए भीख मांग कर टमाटर खरीद रहे हैं ताकि लोगों का दुख दर्द सरकार के कानों तक पहुंचे।पेट्रोल,डीजल, आटा , दाल,खाने वाले मसाले सब बहुत महंगे हैं और अब टमाटर ने तो थाली के निवाले के लाले पैदा कर दिए हैं।व्यापारी,किसान,मजदूर सब परेशान हैं।कई सौस अचार के कारखाने बंद हो गए।कई रेस्टोरेंट,फूड प्वाइंट और ठेले वाले परेशान हैं क्योंकि पुराने रेट पर टमाटर खाने में नही दे पा रहे।घरों में तनाव है।

मांग रखी गई की सरकार कंट्रोल्ड कीमत पर जनता को टमाटर मुहैया करवाये व मुनाफ़ाख़ोरी को भी रोके।माँग रखी की केंद्र सरकार योजना के तहत सस्ता टमाटर प्रदेश सरकार को आवंटित करे जिसको प्रदेश सरकार निष्पक्ष तरीके से तुरंत वितरित करवाए।अभिमन्यु गुप्ता के साथ सत्याग्रह में विवेक श्रीवास्तव दीपू,शकील नेता,प्रदीप तिवारी,काले खान,उमा देवी, मो साकिफ कुरैशी,सुनील यादव,ऋषि अग्रवाल,सोनू वर्मा,अनवर मंसूरी, मो नईम,राजेश गुप्ता,मोहन शुक्ला आदि थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh