Advertisement

दौलत के नशे में चूर युवक ने मारी गोली, अधेड़ के हाँथ का पंजा हुआ क्षत विक्षत

कानपुर के थाना जाजमऊ इलाके की हाशमी रोड़ निवासी केमिकल कारोबारी अर्शी ने दौलत के नशे में एक अधेड़ पर लाइसेंसी राइफल से फायर झोंक दिया। और फरार हो गया। अधेड़ के हाँथ के पंजे में गोली के छर्रे लगने से पंजा क्षत विक्षत हो गया।
आपको बताते चले कि केमिकल कारोबारी अर्शी के बंगले के सामने निर्माण सामग्री पड़ी थी। जिसमे पास की ही बस्ती के बच्चे खेल रहे थे। केमिकल कारोबारी बच्चे को पकड़कर पीट ही रहा था कि उसका पिता वहीं से निकल रहा था अपने बच्चे को पिटता देख उसने विरोध किया तो आरोपी अर्शी ने पिता वसीम अहमद को भी पीटना शुरू कर दिया, आरोपी बाप बेटे को पीटते हुए उनके घर तक ले गया और जान से मारने की धमकी देता हुआ चला गया।
वहीं बच्चे के दादा अकील अहमद ने बताया कि कुछ देर के बाद अर्शी अपनी बंदूक लेकर आया और लोगो के मना करते करते फायर झोंक दिया जिससे कि उनके भाई अकील अहमद के हाँथ के पंजे में गोली लग गई। फायर करने के बाद आरोपी अर्शी मौके से भाग गया।
घायल अकील अहमद को परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल से साथ आलाधिकारी घटना स्थल पर पहुंच गए।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh