रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर ने 15 वा अधिष्ठापन समारोह द स्पोर्ट्स हब पालिका स्टेडियम (TSH) में आयोजित किया जिसमे रोटरी अनुराग गुप्ता ने अध्यक्ष और रो. प्रशांत गुप्ता ने सचिव का कार्य भार संभाला इस अवसर पर मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर से विवेक गर्ग जी ने वर्तमान समय में डिस्ट्रिक्ट में चल रहे सेवा के कार्यों मेगा प्रोजेक्ट बारे में बताया और क्लब को अधिक से अधिक सेवा कार्यों को करने के लिए प्रोत्साहित किया इस अवसर के स्पेशल गेस्ट डी जी ई से नीरव निमेश जी ने रोटरी के उद्देशों के बारे में सदस्यों को बताया गेस्ट ऑफ ऑनर पी ओ जी रोटरी चन्द्र ऋषि जी रोटरी द्वारा विश्व में की जा रही सेवाओं के बारे और पी डी जी रोटरी डी.सी. शुक्ला जी ने रोटरी फाउंडेशन के योगदान के बारे में बताया मनीष बाजपाई जी ने टीम को शुभकामनाएं दी चार्टर अध्यक्षा रोटरी विनोद ऋषि ने रोटरी में अपने क्लब द्वारा किए कार्यों के बारे में बताया कार्यक्रम में हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी जी को सम्मानित किया गया उनके बातों से कार्यक्रम में हंसी की फुहार बरसी अध्यक्ष अनुराग गुप्ता ने इस वर्ष किए जाने वाले कार्यों जैसे हैप्पी स्कूल मै कम्प्यूटर लैब बनवाना महिला सशक्तिकरण, स्कूल के बच्चों की आंखों की जाँच के कैम्प का आयोजन करना रेन वाटर हार्वेस्टिंग को प्रोत्साहित करना के बारे में बताया सचिव प्रशांत गुप्ता ने सेवा के नये आयामों को छूने का संकल्प लिया अंत में सभी को रोटरी सचिन गुप्ता ने धन्यवाद दिया इस कार्यक्रम का संचालन राकेश शर्मा ने किया कार्यक्रम में मौजूद पंकज गुप्ता. रोटरी प्रमोद गुप्ता, रोटरी श्वेत गुप्ता रोटरी प्रीति गुप्ता, रोटरी कमल धीर, रोटरी. राजीव मेहता, रोटरी. राधा गुप्ता रोटरी सोनाली भरतिया, रोटरी नीरज अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।
संवाददाता सागर गुप्ता


















