Advertisement

बार काउंसिल चुनाव में नदीम रऊफ खान ने सदस्य पद हेतु भरी हुंकार

 

अधिवक्ताओं ने प्रथम वरीयता के लिए किया समर्थन, समर्थन में महिला अधिवक्ता भी आई आगे

कानपुर-(दीपक गौड़) बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आगामी चुनावों की सरगर्मियां तेज हो गई हैं वरिष्ठ और अनुभवी अधिवक्ता नदीम रऊफ खान ने काउंसिल में सदस्य पद हेतु अपनी उम्मीदवारी की औपचारिक घोषणा कर दी है इसी क्रम में शनिवार को उनकी उम्मीदवारी के समर्थन में वीरेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम, सिविल लाइंस में एक भव्य अधिवक्ता विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया करीब 20 दशकों से वकालत कर रहे अनुभवी कानूनी पेशेवर नदीम रऊफ खान की पहचान उनके पूर्व के महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों से भी जुड़ी हुई है वह दि लॉयर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष व महामंत्री रह चुके हैं उनका यह लंबा अनुभव और न्यायिक प्रशासन की समझ उन्हें बार काउंसिल के महत्वपूर्ण सदस्य पद के लिए एक सशक्त प्रत्याशी बनाती है वीरेंद्र स्वरूप ऑडिटोरियम में आयोजित इस गोष्ठी में शहर के साथ-साथ अन्य जनपदों के अधिवक्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया इस दौरान, वक्ताओं ने एकजुट होकर नदीम रऊफ खान के समर्थन में मतदान करने की अपील की कार्यक्रम में उपस्थित महिला अधिवक्ताओं ने भी अपने संबोधन में नदीम रऊफ खान को भारी मतों से विजई बनाने का संकल्प लिया, जो उनकी उम्मीदवारी को व्यापक समर्थन मिलने का संकेत देता है अपने संबोधन में, प्रत्याशी नदीम रऊफ खान ने अधिवक्ताओं से चुनाव में उन्हें ‘1’ नंबर यानी प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की उन्होंने जोर देकर कहा कि बार काउंसिल के चुनाव में वरीयता क्रम का विशेष महत्व होता है और प्रथम वरीयता का मत किसी भी उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने में निर्णायक भूमिका निभाता है उनके चुनावी अभियान में ‘अधिवक्ता एकता जिन्दाबाद’ और ‘अधिवक्ता हित सर्वोपरि’ जैसे नारों को प्रमुखता दी गई है, जो न्यायिक बिरादरी के हितों की रक्षा और उनके बीच एकता को बढ़ावा देने के उनके संकल्प को दर्शाते हैं उत्तर प्रदेश की बार काउंसिल के चुनाव में नदीम रऊफ खान की यह उम्मीदवारी कानूनी जगत में चर्चा का विषय बनी हुई है, और अधिवक्ताओं के बीच उन्हें प्रथम वरीयता का मत दिलाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh