Advertisement

217वीं अंतरराष्ट्रीय लुई ब्रेल जयंती पर साप्ताहिक कार्यक्रमों का आयोजन

 

 

कानपुर नगर। कानपुर अंध विद्यालय जूनियर हाई स्कूल, नेहरू नगर में महान दृष्टिबाधित शिक्षाविद् लुई ब्रेल की 217वीं जयंती के अवसर पर एक साप्ताहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का पुरस्कार वितरण समारोह अस्मी सभागार, कानपुर अंध विद्यालय में आयोजित हुआ।
इस अवसर पर दृष्टिबाधित विद्यार्थियों की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने हेतु खेलकूद प्रतियोगिता, ब्रेल पठन-लेखन प्रतियोगिता, कंप्यूटर प्रतियोगिता एवं संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया एवं प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीते। साथ ही राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ, नई दिल्ली द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की ब्रेल पठन, लेखन, कंप्यूटर स्किल टेस्ट, संगीत गायन प्रतियोगिता में भी विद्यालय के छात्रों की टीम ने भाग लिया, जिसमें देश भर से आए हुए दृष्टि दिव्यांग बच्चों में कानपुर अंध विद्यालय के छात्रों ने राष्ट्रीय पुरस्कार जीते, जिनमें विशेष, आयुष और मजहर ने हिंदी ब्रेल लेखन और पठन में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार जीता।
विद्यालय के ही एक छात्र भूरेलाल ने कंप्यूटर स्किल टेस्ट में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय पुरस्कार एवं अंग्रेजी ब्रेल पठन में सांत्वना पुरस्कार जीता।
इस अवसर पर विश्व दृष्टिहीन संघ के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय दृष्टिहीन संघ के राष्ट्रीय महासचिव संतोष कुमार रुंगटा ने बच्चों को पुरस्कृत कर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा संघ द्वारा भविष्य में हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रजीत सिंह ने राष्ट्रीय स्तर पर बच्चों के पुरस्कार जीतने पर बच्चों को बहुत बंधाई एवं आशीर्वाद दिया। साथ ही विद्यालय के अन्य बच्चों को भी पुरस्कार जीतने पर बंधाई एवं अन्य बच्चों को भविष्य के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर प्रधानाचार्य ने विद्यालय की अन्य प्रेरणात्मक गतिविधियों से आए हुए अतिथियों को अवगत कराया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पवन गुप्ता, पार्षद (वार्ड 37, अशोक नगर) रहे। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती की आरती एवं लुई ब्रेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं लुई भजन से हुई। मुख्य अतिथि की गरिमामयी उपस्थिति से विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ा तथा समाज में समावेशी शिक्षा के महत्व को सुदृढ़ करने की प्रेरणा प्राप्त हुई। पार्षद पवन गुप्ता ने भविष्य में विद्यालय और संघ परिवार को शासन प्रशासन स्तर से हर संभव मदद दिलाने का वचन दिया।
इस अवसर पर सभी अतिथियों, अभिभावकों, समाजसेवियों एवं प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधियों का कार्यक्रम में सहभागिता कर दृष्टिबाधित विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करने के लिए प्रधानाचार्य ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के सभी छात्र, छात्राएं सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं एवं समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh