कानपुर भैरव मंदिर में सावन के पावन पर्व पर भक्तों का उमड़ता है जनसैलाब कहा जाता है भगवान शिव के पांचवें रुद्रावतार काल भैरव ने भक्तों को दर्शन दिया वही कानपुर के भैरव घाट स्थित भैरव मंदिर में दूरदराज से कई भक्त बाबा के दर्शन के लिए नित्य प्रतिदिन दर्शन लाभ प्राप्त करते हैं वहीं मंदिर के महंत सुमेर दास जी महाराज ने भी मंदिर की 1000 स्थापना पूर्ण होने पर सभी भक्तों व क्षेत्रवासियों देशवासियों को बधाई दी और इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में उन्होंने बाबा की आरती करी और समस्त भक्तों को आशीर्वाद स्वरुप अपना स्नेह प्रदान किया वही बताया के भय को दूर करने वाले भैरवनाथ हम सभी के भय को दूर करते हैं और हमें निर्भय का आशीर्वाद देते हैं। मंदिर प्रांगण में मंदिर के महंत सुमेर दास जी महाराज विवेक तिवारी, एवं समस्त श्रद्धालु उपस्थित रहे।
सावन में विराजते हैं शिव के पांचवें रूद्र अवतार “भैरव”


















