Advertisement

कानपुर: महंगाई के खिलाफ सपा ने बोला हल्ला, सब्जियों की प्रदर्शनी लगाकर जताया विरोध

महंगाई के खिलाफ लगातार प्रदर्शन के बाद भाजपा सरकार बैकफुट पर आईं, और स्टाल व मोबाइल वैन के जरिए 80 रुपए प्रति किलो की दर से टमाटर बेचना शुरू किया,,,लेकिन समाजवादी पार्टी को यह बात रास नहीं आई,,,बढ़ी हुई सब्जियों के दाम को लेकर सोमवार को समाजवादी पार्टी युवजन सभा ने कानपुर के गांधी प्रतिमा पर विरोध प्रदर्शन किया,,,समाजवादी पार्टी के नेताओ ने महंगी सब्जियों की प्रदर्शनी लगाकर सरकार को आईना दिखाने का काम किया,,,सपा के इस प्रदर्शन में विधायक, अध्यक्ष समेत सैकड़ों सपा कार्यकर्ता शामिल रहे,,,

समाजवादी पार्टी युवजन सभा के महानगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि सभी सब्जियों के बढ़े हुए दाम से आम आदमी परेशान है गया है,,,उन्होंने कहा कि आम आदमी के हित की बात करने वाली सरकार अब गरीबों के मुंह से निवाला छीन रही है,,,

महंगाई के खिलाफ आवाज बुलंद करने के लिए प्रदर्शन में शामिल सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने सरकार के खिलाफ तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार चाहती तो पहले ही टमाटर को कम दाम में बेच सकती थी,,,लेकिन जब समाजवादियों ने प्रदर्शन करना शुरू किया, तब सरकार की नींद टूटी और टमाटर को कम दामों में बेचना शुरू किया,,,।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh