कानपुर,श्याम नगर स्थित श्री श्री महादेव धाम मंदिर में बाबा का 9वाँ विशाल भंडारा एवं भव्य श्रृंगार का आयोजन किया गया आपको बता दें कि श्रावण मास में होने वाले विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शहर में जारी है। अखिल भारतीय सनातन परिषद (निरंजनी अखाड़ा) के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री/ प्रवक्ता डॉ.रोहित सक्सेना ने बताया कि भगवान शिव शंभू को प्रसन्न करने के लिए सावन का महीना सबसे उत्तम माना जाता है.इस बार सावन दो माह का हो रहा है.
.वैसे तो सावन की शुरुआत चार जुलाई से ही चुकी है,जिसका समापन 31 अगस्त को होगा ऐसे में शिव पूजा के लिए इस बार भक्तों के पास ज्यादा समय है आपको बताते चले शिव मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की कतार देखने को मिलती है।साथ ही जगह-जगह पर श्रद्धालु भंडारे आयोजित करवाते है।जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने हिस्सा लेकर वहां स्थित भगवान शिव के मंदिर में पूजा-अर्चना की और भंडारे में प्रसाद भी ग्रहण किया।इस अवसर पर नीरज कुमार बनौधा,गौरव(बाबा),आर.के.यादव,अंशुल ठाकुर,सोनू ठाकुर,मनीष गुप्ता,अरविंद पाल,हिमांशु राजपूत,आकश कुमार,चन्दन,निखिल गुप्ता,स्वप्निल तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।


















