Advertisement

25 हजार का इनामिया हुआ गिरफ्तार हत्या की वारदात में था शामिल

कानपुर के मूलगंज थाना क्षेत्र में 26 मई 2023 को क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर भोलू जबर की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी….हत्या की वारदात को 11 लोगों ने अंजाम दिया था….पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था….जबकि वारदात का आखिरी आरोपी शिबू फरार चल रहा था….पुलिस ने हत्यारोपी शिबू पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था…जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया

कोतवाली थाने एसीपी ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि मृतक भोलू जबर का शिबू से पैसो का लेनदेन था….पैसो के विवाद में ही शिबू ने अपने भाईयो के साथ मिलकर भोलू जबर पर ताबड़तोड़ फायरिंग की

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh