Advertisement

प्लाट पर जबरीयन कब्जा व जान से मारने की धमकी

कानपुर भूतपूर्व सैनिक की जमीन पर शुक्लागंज उन्नाव में जबरियन कब्जा भूतपूर्व सैनिक कानपुर निवासी है जिसने शुक्लागंज अवस्थी फॉर्म में 200 गज का प्लॉट लिया जिस पर हिस्ट्री सीटर अपराधी दिव्या अवस्थी वर्तमान (जेल में बंद )उसके गुर्गे करते हैं जमीनों पर कब्जा, देते हैं जान से मारने की धमकी भूतपूर्व सैनिक ने थाना गंगा घाट कोतवाली में न्याय की गुहार लगाई बताया अवस्थी फार्म हाउस पर बने ऑफिस में बैठे दो युवक अपने गुर्गों को भेजते हैं कहते हैं यह प्लाट दूसरों का है जिस पर तुमने कब्जा कर लिया है भूतपूर्व सैनिक का कहना है मेरे पास प्लाट की रजिस्ट्री मौजूद है फिर भी अपराधिक प्रवृत्ति के आकाश तिवारी उर्फ रामू पंडित व मुस्तकीम दे रहे हैं जान से मारने की धमकी, कहते हैं जहां चाहे चले जाओ पुलिस से कहो या लेखपाल से कहो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता इस योगी सरकार में इस तरह खुलेआम हिस्ट्रीसीटर भू माफिया दबंग लोग कर रहे दबंगई क्षेत्र के कई लोग हैं परेशान उनकी दबंगई के आगे किसी की नहीं चलती उन्होंने इस बार भूतपूर्व सैनिक को निशाना बनाया अब देखना यह है कि अब योगी जी की सरकार में इस तरह की गुंडों की गुंडई कब खत्म होगी।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh